रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
इकबालपुर शुगर मिल प्रबंधन ने पूजा अर्चना के साथ आज गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत की। मिल गेट पर सबसे पहले गन्ना लेकर आए किसान को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात इकबालपुर शुगर मिल के गन्ना पेराई सत्र का शुभारम्भ किया गया। मिल प्रबंधन ने पूजा अर्चना के बाद गन्ने को क्रेन में डालकर मिल को चालू किया। किसान सुबह ही गन्ने के वाहनों को लेकर मिल परिसर में पहुंच गए थे। क्योंकि किसानो में सबसे पहले गन्ना तुलवाने की होड़ लगी हुई थी। मिल प्रबंधन ने मिल गेट पर गन्ना खरीद का इंडेंट तीन दिन पूर्व जारी कर दिया था। इस दौरान मिल मालकिन श्रेया साहनी बिरला ने कहा कि विषम परिस्थिति में भी मिल का पेराई सत्र समय पर शुरू किया जा रहा है। पेराई सत्र में किसानो को हर संभव सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। मिल प्रबंधन व किसान एक एक दूसरे के पूरक है। किसानों को गत वर्ष का पूरा गन्ना भुगतान दे दिया गया है। इसी तरह इस पेराई सत्र का गन्ना भुगतान भी किसानो को समय पर दिया जाएगा। वाजिब दाम पाने के लिए किसानो को शत प्रतिशत गन्ने की आपूर्ति शुगर मिल में ही करनी चाहिए।
मिल के जीएम एडमिन बीएन चौधरी ने कहा कि मिल यार्ड में किसानों के लिए टीन शेड बनाए गए है। जलपान के लिए दो केंटीन 24 घंटे खुलने वाले उपलब्ध करवाए गए है। मिल में गन्ना लेकर आने वाले किसानों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। मिल में सबसे पहले गन्ना लेकर आए किसान अरविंद चौधरी, नाथीराम व अश्वनी को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। इस दौरान वित्त महाप्रबंधक परमजीत सिंह, जीएम गन्ना ओमपाल तोमर, प्रबंधक शिवकुमार सिसोदिया, गजेंद्र सिंह, आनंद बिष्ट, राजबीर सिंह, रमजान व विजय कुमार आदि मौजूद रहे।