रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
श्री राधा माधव सेवा मंडल (रजि०) रुड़की द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष्य में आज भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।


श्री राधा माधव सेवा मंडल रुड़की द्वारा आगामी एक अक्टूबर से आरंभ हो रही श्रीमद्भागवत कथा के उपलक्ष्य में आज भव्य कलश यात्रा में सैकडों श्रद्धालु महिला-पुरुष शामिल हुए। इस दौरान मंगल कलशयात्रा में सबसे आगे धर्मध्वजा उसके पीछे नासिक ढोल, धार्मिक धुन बजाते बैंड बाजे व ढोल नगाड़े, झांकिया, कृष्ण व राधा विराजित फूल बंगला व 251 महिलाएं मंगल कलश लेकर उसके बाद भजन कीर्तन करते हुए रामलीला मैदान रामनगर पहुंची। कलश यात्रा का शुभारंभ रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किया गया। कथा के मुख्य यजमान सतीश कालरा व विमला कालरा द्वारा श्रीमद्भागवत की पूजा की गई। श्री राधा माधव सेवा मंडल रुड़की द्वारा नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, जो जैन धर्मशाला बीटी गंज से शुरू होकर अम्बर तालाब, शेर सिंह राणा चौक, मकतूलपूरी, रामनगर चौक, शिवचौक होते हुए रामनगर रामलीला मैदान में सम्पन्न हुई। 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर तक श्रीमद्भागवत कथा का सुंदर आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वृंदावन धाम से रविनंदन शास्त्री महाराज व्यास पीठ पर विराजित होकर अमृत कथा रसपान करायेंगे। कलश यात्रा के दौरान नगरवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राधा माधव सेवा मंडल रुड़की के संयोजक उमेश कोहली, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष एचएम कपूर, राजेंद्र पाहुजा, अमित गोयल, अमित गुलाटी, अश्विनी हांडा, कृष्ण लाल मेहंदीरत्ता, अनिल नारनोली, अनिल चौधरी, रमन अरोड़ा, रजनीश ठकराल, मृत्युंजय श्रीवास्तव, योगेश मेहंदीरत्ता, पार्षद राकेश गर्ग, मनीष मदान, हरीश खट्टर, मनीष जैसिंह, करण चांदना, राकेश भूटानी, जगन दुआ, दर्शन खट्टर, अमित सरीन, चिराग ठाकुर, नमन मलिक, हेमन्त भूटानी, ललित शर्मा, प्रदीप वधावन, विजय अरोड़ा व महिलाओं में मीनाक्षी कोहली, संगीता भूटानी, शालू पाहुजा, पायल अरोड़ा, नीलम भूटानी, मधु कोहली, मोनिका अरोड़ा, सीमा हांडा, मेघा जै सिंह, रोजी मलिक, तृप्ति मेहंदीरत्ता, सुनीता चौधरी, सीमा ठकराल, अनिता मेहंदीरत्ता, रेणु नारनोली, प्रीति गुलाटी, स्वाति गोयल अनेक महिलाएं मौजूद रही।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share