Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की टीम ने रुड़की स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर दी आयुष्मान कार्ड बनाने की ट्रेनिंग

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की टीम ने रुड़की स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर दी आयुष्मान कार्ड बनाने की ट्रेनिंग

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की टीम ने आज रुड़की स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनाने की ट्रेनिंग दी।
आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की एक टीम रुड़की सैनिक कॉलोनी स्थित शहरी स्वास्थ्य प्राथमिक केंद्र पहुंची, यहां उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं की जांच करते हुए प्राथमिक केंद्र के अधिकारियों को मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के बारे में बताया गया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के वरिष्ठ सलाहकार वीर भारती ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य भारत के सभी नागरिकों को गुणवत्ता पूर्ण और सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। वहीं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद देते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत उत्तराखंड के सभी परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलता है, यह कवरेज सभी आवश्यक और गैर आवश्यक चिकित्सा सेवाओं को शामिल करता है। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष व पदाधिकारीयो द्वारा आयुष्मान योजना के प्रचार प्रसार हेतु बल दिया गया। इसके महत्व को जन-जन तक पहुंचा जा रहा है। वही प्राधिकरण के राज्य समन्वयक हृदयानंद प्रस्टी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यह योजना राज्य के लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण को बेहतर बनाने में मदद कर रही है। स्वास्थ्य अधिकारी उप जिला चिकित्सालय रुड़की डॉ. रामकेश गुप्ता ने कहा कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर काफी संख्या में रोगी आ रहे हैं, जिनका चिकित्सकों द्वारा निशुल्क उपचार किया जा रहा है तथा निशुल्क जांच करके दवाइयां भी दी जा रही हैं। इस दौरान वहां आए कई लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। इस दौरान डॉ. रामकेश गुप्ता, डॉ. रविकांत, डॉ. नैनियो बजाज, परियोजना अधिकारी विपिन सुंदरियाल, प्रणव चौहान, संगीता रजनी, स्वाति, नीलम प्रीति, अंकित चौधरी, वीना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share