रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) 21 सितंबर को देवबंद-रुड़की रेलवे लाईन के एक गोदाम से 25 कुंतल तांबे का केबल अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। लेकिन अभी तक गोदाम इंचार्ज रामाशीष मंडल ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की। जिसके कारण उनकी कार्यशैली संदेह के घेरे में हैं। बताया गया है कि रेलवे लाईन का निर्माण तेजी के साथ चल रहा हैं और इसके लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा एक गोदाम बनाकर उसमें सभी सामान रखा हुआ हैं, ताकि लाईन का काम बाधित न हो। बताया गया है कि अज्ञात चोर अर्द्धरात्रि के समय गोदाम में घुसे और 25 कुंतल का कैबल का बंडल ले उड़े। इसकी कीमत 5 से 6 लाख रुपये बताई जा रही है। जब इस संबंध में रामाशीष मंडल से बातचीत की गई हैं, तो उन्होंने बताया कि चोरी के मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जैसे ही वह आयेंगे, यह मामला पुलिस के संज्ञान में लाया जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि गोदाम में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसमें चोरों की यह करतूत कैद हो गई हैं, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई। बताया गया है कि इसी प्रकार पूर्व में भी गोदाम से सामान चोरी हो चुका है।