रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) लाठरदेवा हुण स्थित फिनोलेक्स कंपनी प्रबंधन द्वारा बृहस्पतिवार को श्रीनिजानंद धाम आश्रम सढ़ौली में संचालित अनंतश्री प्राणनाथ बालिका इंटर काॅलेज में सीएसआर प्रोग्राम के तहत 210 बालिकाओं को स्कूली बैग वितरित किए। इस मौके पर निजानंद आश्रम के संचालक ने फिनोलेक्स कंपनी के इस सामाजिक कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा कहा कि कंपनी प्रबंधन समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों का उत्साहवर्द्धन करता आ रहा हैं। जो बहुत ही प्रशंसनीय है। स्कूल प्रबंधन ने कंपनी के एचआर हेड विनीत कुमार एवं प्रशासनिक प्रबंधक संजय भर्तवाल का आभार प्रकट किया। वही कंपनी के एचआर हेड विनीत कुमार ने बताया कि कंपनी समय-समय पर सीएसआर प्रोग्राम के तहत क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों का हौसलाफजाई कर रही है। ताकि बच्चे पढ़-लिखकर अपना भविष्य बना सके। वहीं निजानंद आश्रम के संचालक व सभी अध्यापकों ने कंपनी प्रबन्धन का हृदय से आभार प्रकट किया। वहीं एचआर हैड विनीत कुमार ने स्कूल प्रबंधन को भरोसा दिया कि भविष्य में भी वह सेवा करने से पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान अध्यापकों के साथ ही तमाम छात्राएं मौजूद रही।