रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
दस दिवसीय प्री थल सेना कैंप- II जो कि चौधरी भारत सिंह डीएवी इण्टर कॉलेज, झबरेडा में आयोजित किया जा रहा है, आज ऑल इण्डिया थल सेना कैंप, नई दिल्ली में प्रतिभाग करने वाले 90 एनसीसी कैडेट्स को टेटनेस, हेपेटाइटिस बी, टाइफाइड व एच्-1बी 1 वायरस का टीकाकरण किया गया। ज्ञात हो कि 19 सितंबर से नई दिल्ली में आयोजित होने वाले ऑल इण्डिया थल सेना शिविर, नई दिल्ली में एनसीसी के 17 निदेशालयों के कैडेट्स के मध्य मैप रीडिंग, हेल्थ हाइजीन, टेंट पीचिंग, ऑब्स्टेकल, शूटिंग इत्यादि प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाता है। आज कैम्प कमांडेंट द्वारा अपने संबोधन में एनसीसी कैडेट्स से कहा गया कि एनसीसी कैडेटस के लिए अपनी योग्यता दिखाने व अपना लोहा मनवाने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। बशर्ते की इच्छा शक्ति प्रबल हो, अगर इच्छा शक्ति है तो व्यक्ति मुश्किल से मुश्किल कार्य को आसानी से कर जाता है और एनसीसी कैडेट तो आर्मी की ट्रेनिंग का हिस्सा है, तो एक एनसीसी कैडेट का मनोबल सर्वथा ऊंचा ही होना चाहिए। इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल भारत छेत्री, कैम्प के सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत, चौधरी भारत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ स्कंध एनसीसी अधिकारी कैप्टन सुशील कुमार आर्य, थर्ड ऑफिसर आलोक भूषण, कैम्प अदजुडेंट विशाल शर्मा, लेफ्टिनेंट (डॉ) अपर्णा शर्मा, चीफ ऑफिसर राजेश कुमार आर्य, सेकंड ऑफिसर (डॉ) पारस चौधरी, सेकंड ऑफिसर नीरज नौटियाल, थर्ड ऑफिसर रेणु देवी, सीटीओ सुशील कुमार, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, सूबेदार यतेंद्र सिंह, सूबेदार लखपत सिंह, सूबेदार पंकज पाल, नायब सूबेदार दिलीप सिंह, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, हवलदार गजेंद्र, हवलदार बृजमोहन, हवलदार प्रकाश, धीरेश, देवेंद्र, प्रधान सहायक गोपाल शर्मा, सीनियर ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर रवि कपूर, वरिष्ठ सहायक शैलेंद्र डबराल, संदीप बुड़ाकोटी, राजवीर, सुनील, अश्वनी, सुभाष, रविंदर, रामकुमार, ड्राइवर विमल, पुरषोत्तम, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।