रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
पृथ्वीराज चौहान क्षत्रिय विकास महासभा उत्तराखंड के सौजन्य से आज नहर किनारे वृक्षारोपण किया गया। महासंघ के अध्यक्ष यशवंत सिंह चौहान ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। साथ ही वृक्ष के बड़ा होने तक उसकी पूरी तरह से देखभाल करनी चाहिए। कहा कि प्रदेश में तेजी से सड़कों का विकास होने के कारण वृक्षों का कटान भारी मात्रा में हो रहा है, जिससे पर्यावरण प्रभावित हो रहा है। प्रकृति के रौद्र रूप को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह सब अधिक मात्रा में वृक्षों के कटान के कारण ही हो रहा है। कभी अधिक वर्षा का होना, कभी कम वर्षा का होना प्रकृति का संतुलन बिगड़ना है। हम महासभा की ओर से अपील करते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी देखरेख में कम से कम एक-एक वृक्ष अवश्य लगाएं ताकि प्रकृति का संतुलन बना रहे। महासभा के उपाध्यक्ष अरविंद राजपूत ने बताया कि महासभा के सदस्यों द्वारा जो वृक्ष लगाए गए उनमें फलदार वृक्ष, छायादार वृक्ष, बड़े होने पर फूल वाले वृक्ष जो प्रकृति के सौंदर्य को बढ़ाएंगे, आदि लगाए गए हैं तथा महासभा के सदस्य उनकी पूरी देखभाल भी करेंगे। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष यशवंत सिंह चौहान, उपाध्यक्ष अरविंद राजपूत, के.पी. सिंह चौहान, रामपाल सिंह चौहान, राजीव चौहान, धर्मपाल सिंह चौहान, ब्रह्मपाल सिंह चौहान, नितिन चौहान, प्रबल प्रताप सिंह चौहान, युवराज सिंह चौहान, सत्यपाल सिंह चौहान, कु. निकिता चौहान, यश प्रताप सिंह, प्रदीप चौहान आदि मौजूद रहे।
