रुड़की (आयुष गुप्ता)
नेहरू स्टेडियम रुड़की में उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया था, जहा पर आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी राजन कुमार भी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे , जो की आरसीबी की टीम से खेलते है। उनके आने से जहा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा,वही इस टूर्नामेंट में हरिद्वार टीम लाजवाब प्रदर्शन रहा। टीम ने लीग मैच एम 4 माई से 3 मैच जीत कर सेमी फाइनल जगह बनाई और क्वालीफाई भी किया। 3 से 2 मैच के मैन ऑफ द मैच कनखल हरिद्वार में रुद्र त्रिपाठी बने। जिन्होंने 3 मैच में 11 विकट लेकर अपनी के लिए अहम योगदान दिया। विजयी टीम को पूर्व विधायक देशराज करणवाल और पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया, जो हरिद्वार के लिए गर्व की बात है।