रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट घटनास्थल शेरपुर थाना सिविल लाइन हरिद्वार रोड पहुंची, जहां सड़क पर गिरे विशालकाय पेड़ को वुडन कटर की सहायता से टुकड़ों में काटकर सड़क किनारे किया एवं बाधित सड़क मार्ग को यातायात हेतु खोला गया। उक्त पेड़ की चपेट में विद्युत लाइन भी आ गई थी। विद्युत कर्मियों को पूर्व में ही मौके पर बुलाया गया ओर विद्युत लाइन कटने के उपरांत ही कार्य प्रारंभ किया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी, बाधित मार्ग को खोलने पर वाहन चालकों ने फायर सर्विस की तत्काल की गई कार्रवाई की प्रशंसा भी की। टीम में लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार, चालक नरेंद्र सिंह तोमर व फायरमैन कपिल कुमार शामिल रहे।
