रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज शाम के समय एक फोर्ड फिगो गाड़ी धनोरी से कलियर की ओर आ रही थी, तभी कलियर पुल से पहले ही गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। कार में सवार तीन युवक गाड़ी का शीशा तोड़कर बमुश्किल बाहर निकले, जबकि गाड़ी नहर में ही फंसी रही। सूचना पाकर कलियर पुलिस मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया। वही सूचना पर एसपी देहात भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस घटना से हड़कंप मचा रहा।
बताया गया है कि आज बहादराबाद क्षेत्र के अलीपुर निवासी सुमित व मोहित दौलतपुर निवासी अरुण दौलतपुर से किसी कार्य से फोर्ड फिगो गाड़ी से रूड़की आ रहे थे, जैसे ही वह कलियर के बुलंद दरवाजे के पास पहुंचे, तभी उनकी गाड़ी बाइक से टकराकर अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। जिससे आसपास भारी भीड़ जमा हो गयी और सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पर कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया ओर गाड़ी में फंसे युवकों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। वहीं सूचना पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। वहीं दो युवक तो शीशा तोड़कर बाहर निकल आये जबकि एक युवक गाड़ी में ही फंसा रहा, जिसे पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। बताया गया है कि अनस व नाजिम बाइक पर सवार थे। जिनको चोट आई है। पुलिस टीम ने सभी को उपचार के लिएअस्पताल भिजवाया। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि एक कार बाइक से टकराकर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी थी, जिसके बाद गाड़ी में फंसे सभी युवकों को बाहर निकाल लिया गया है और घायलों को भी अस्पताल भिजवाया दिया गया है। घटना कि जानकारी परिजनों को दे दी गयी है। एक युवक की हालत नाजुक बताई गई है।