रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज रोटरी क्लब रुड़की के कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वीके कालटा ने रोटरी चली गांव की ओर योजना के निमित्त राजकीय विद्यालय सफरपुर में छात्रों के पीने की समस्या को दूर करने के लिए रोटरी क्लब रुड़की द्वारा सभी संसाधनों सहित पानी की टंकी स्थापित की गई थी, आज उसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब रुड़की द्वारा पूर्व में भी समाजहित हेतु लगातार कार्य किए जाते रहे हैं, जो सभी के लिए प्रेरणा स्तोत्र हैं। इस अवसर पर सहायक गवर्नर सुभाष सरीन को उनकी विशेष सेवाएं हेतु प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि वे निरंतर कई वर्षों से रोटरी क्लब के विभिन्न पदों पर रहकर समाजसेवा कर रहे हैं। गवर्नर अचल मित्तल ने कहा कि रोटरी क्लब रुड़की द्वारा कोरोना काल से ही लगातार समाजहित तथा बच्चों के उत्थान हेतु कार्य किए जाते रहे हैं। अध्यक्ष वीके शर्मा ने कहा कि रुड़की के आसपास के क्षेत्रों में रोटरी क्लब रुड़की द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम, लोहड़ी मिलन कार्यक्रम, राजकीय विद्यालयों में पीने के स्वच्छ पानी हेतु टंकियों का निर्माण आदि अनेकों कार्य किए जाते रहे हैं। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बीपी काल्टा द्वारा रोटरी आरसी की अध्यक्ष पूजा नंदा को रोटरी पिन देकर सम्मानित भी किया गया। पूजा नंदा ने कहा कि रोटरी क्लब रुड़की द्वारा बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु सिलाई-कढ़ाई केंद्र, कंप्यूटर शिक्षा के माध्यम से कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रेम मोहन, सुरेंद्र मेहंदीरत्ता को भी रोटरी क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विनय शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रेम सरीन, वरिष्ठ सदस्य सुभाष सरीन, प्रेम मोहन, हर्ष प्रकाश काला, राजेश चंद्रा, वीरेंद्र जैन, अलका मित्तल के अलावा रोटरी आरसीसी अध्यक्ष पूजा नंदा, रीना नैथानी, नीलम शर्मा, कुसुम शर्मा, सुनैना सरीन, प्रेमचंद सैनी, पंकज नंदा, सुरेंद्र मेंहदीरत्ता, वीरेंद्र जैन, कृष्णा मोहन, ममता सैनी, प्रणव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गगन सरीन ने किया।