अलग-अलग समुदाय के युवक-युवती के साथ होने से गर्माया माहौल, एसपी देहात ने शांत कराया मामला

रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज दो अलग-अलग समुदाय के युवक-युवती के मामले को लेकर इमलीखेड़ा चौकी परिसर में हंगामा खड़ा हो गया। मौके पर पहुंचे एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व सीओ पल्लवी त्यागी व थानाध्यक्ष कलियर जहांगीर अली पुलिस बल के साथ चौकी पहुंचे ओर हंगामा कर रहे लोगों को बामुश्किल समझा-बुझाकर शांत किया। मामला देर रात तक चलता रहा।
बताया गया है कि सहारनपुर क्षेत्र के अलग-अलग गांव निवासी एक युवती आज इमली खेड़ा में आई थी। सहारनपुर क्षेत्र के ही एक युवक जो, दूसरे समुदाय से है, इमलीखेड़ा के पास के ही कॉलेज में अध्ययनरत है तथा इमलीखेड़ा में किराये के मकान में रहता है। आज कुछ युवकों द्वारा उक्त किराये के घर में युवक-युवती को देखा गया, तो क्षेत्र में माहौल गरमा गया और सूचना पर पहुंचे हिन्दू संगठन के लोग दोनों को इमलीखेड़ा चौकी पर ले गये। जहां मामले ने तूल पकड़ लिया। इस दौरान हिन्दू संगठन के लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर चौकी परिसर में हंगामा शुरू ओर रोड जाम करने की कोशिश की। सूचना पर पहुँचे एसपी देहात व सीओ रूड़की ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाया बुझाया ओर शांत कराया। वही शिव प्रसाद त्यागी ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों से वार्ता चल रही है। वही एसपी देहात ने बताया कि कुछ आशंका के चलते यह हंगामा हुआ, फिलहाल मामला शांत है और वह पूरे प्रकरण पर नजर बनाये हुए है। साथ ही उन्होंने अपील की कि किसी अफ़वाह पर ध्यान न दें।

Share