कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
विगत 14 मई को गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के माल्ली गांव निवासी दो भाई कलियर में जियारत के लिए आये थे। तभी नहाते हुए उनमें से एक भाई आवेश 19) नहाते समय तेज बहाव में आकर डूब गया था, जिसकी उसके छोटे भाई शोयब (17) ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। इसके बाद आवेश घर लोट आया और घटना के संबंध में परिजनों से कोई जिक्र नहीं किया। वहीं परिजनों ने आवेश की गुमशुदगी गागलहेड़ी थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच की और आज गागलहेड़ी पुलिस शोयब को लेकर कलियर पहंुची और आवेश के बारे में पड़ताल की। इसके बाद शोयब पुलिस को लेकर कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड़ पुल पर पहंुचा, तभी अचानक शोयब ने पुलिस कर्मियों से हाथ छुड़ाकर नहर में छलांग लगा दी। इससे पुलिसकर्मियों में हडकंप मच गया और उन्होंने घटना की जानकारी परिजनों को दी और बताया कि उनका बेटा नहर में डूब गया हैं। जब परिजन मौके पर पहंुचे तो उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि उन्हें यह भी शक है कि आवेश व शोयब कलियर आये थे या नहीं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों की लापरवाही के कारण उनका दूसरा बेटा भी चला गया। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। वहीं घटना स्थल पर सूचना पाकर कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली भी मौके पर पहंुचे और मामले की जानकारी जुटाई। फिलहाल मौके पर डूबे हुये युवक की तलाश जारी हैं। वहीं यूपी पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं। मौके पर भारी भीड़ जमा हैं।