रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज रात्रि 3:34 बजे के करीब फायर स्टेशन रुड़की को सूचना प्राप्त हुई कि विश्वकर्मा चौक थाना क्षेत्र गंगनहर के पास एक मकान में भयंकर आग लगी है। सूचना प्राप्त होते ही फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, देखा तो आग ने विकराल रूप धारण किया हुआ था। आग की लपटें आसमान छू रही थी। आग का मंजर बहुत ही खतरनाक एवं डरावना था। फायर यूनिट द्वारा तुरंत ही मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर उक्त आग को बुझाना शुरू किया एवं आग को फैलने से रोका। मकान स्वामी द्वारा बताया गया कि घर में दो एलपीजी गैस सिलेंडर रखे हैं, जिनका विस्फोट होने का बहुत अधिक खतरा था, लेकिन फायर यूनिट की सतर्कता एवं जान जोखिम में डालकर की गई कार्रवाई से उक्त आग पर काबू पा लिया गया एवं सिलेंडरों को विस्फोट होने से बचा लिया। आग आसपास के भवनों के लिए भी खतरा बन रही थी, मोटर फायर इंजन में पानी खत्म होने पर फायर स्टेशन से दूसरी मोटर मंगवाकर आग को फैलने से भी रोका। परिजनों एवं आसपास आवासीय भवनों में रह रहे निवासियों ने भी राहत की सांस ली। आसपास के आवासीय भवनों को भी आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। फायर सर्विस द्वारा की गई तत्काल एवं जोखिम पूर्ण कार्रवाई की स्थानीय जन समूह द्वारा प्रशंसा भी की गयी और बताया कि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया होता, तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी। धुएं भरे वातावरण में कार्य करना बहुत मुश्किल था। आग से मकान में रखे रजाई, गद्दे, डबल बेड, सोफा सेट, बिजली फिटिंग का सामान व अन्य घरेलू सामान घर में रखा शादी के लिए एकत्रित किया हुआ सामान आग से पूर्ण रुप से जल गया। आग से घर की सारी दीवारें भी काली पड़ गई है एवं काफी जगह दरारें भी आ गई है। मकान स्वामी अर्जुन लाल पुत्र स्वर्गीय ताराचंद मय परिजनों के मौके पर मौजूद थे। मकान स्वामी द्वारा बताया गया कि घर के दो बालक उक्त मकान में सो रहे थे, जो आग लगने पर किसी तरह बाहर निकले, अन्य परिजन दूसरी जगह किसी परिजन की मृत्यु होने पर वहां गए हुए थे ।आग संभवत काफी देर रात से लगी होनी प्रतीत होती है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मकान स्वामी द्वारा आग से लाखों का सामान जलना होना बताया गया है। थाना गंगनहर के रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक विक्रम सिंह बिष्ट मय फोर्स, मय चेतक मोबाइल मौके पर मौजूद रहे। टीम में वरिष्ठ चालक भजन सिंह नेगी, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक नरेंद्र सिंह तोमर, फायरमैन हरिश्चंद्र राणा शामिल रहे।