रूडकी। ( आयुष गुप्ता )
मेयर गौरव गोयल ने कहा है कि शिक्षा मनुष्य के जीवन को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है, इसलिए समाज में बेहद जरूरी है कि हमें अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षित बनाना है, विशेष रूप से बालिकाओं की शिक्षा पर अधिक धयान देना चाहिए। मेयर गोयल सत्ती मोहल्ला में स्कूल न-19 के बच्चों को अपनी ओर से मुफ्त शिक्षा सामग्री किट वितरित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का जो नारा दिया व देश की आजादी के बाद देश की जनता के लिए सबसे लाभदायक और कल्याणकारी सिद्ध हुआ है। उन्होंने कमजोर तथा गरीब तबके के लोगों से अपील की कि वह अपने खर्च कम करके अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें। अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने कहा कि गौरव गोयल मेयर बनने से पूर्व गरीब बच्चों को को मुफ्त किताबें ही नहीं, बल्कि कुछ गरीब बच्चों की फीस भी मुप्त तरीके से देते रहे, यही नहीं बिना किसी धर्म, वर्ग और जाति के भेदभाव के समाज में जनकल्याण की सेवाएं करते आ रहे हैं, जो इनको इनके पूर्वजों से विरासत में मिला है। सत्ती मोहल्ले के पार्षद संजीव रॉय टोनी ने कहा कि मेयर गौरव गोयल हमेशा आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। विद्यालय की प्रधानाध्यपक फरजाना इकबाल नसीम ने कहा कि नगर क्षेत्र के इस स्कूल में सदैव गरीब बच्चों की मदद के लिए मेयर गौरव गोयल का विशेष सहयोग मिलता है, जिसके लिए हम सब शिक्षक उनके आभारी हैं।इस मौके पर सहायक अध्यापिका विधि गोस्वामी, नेपाल सिंह, मुकेश शर्मा, रितु रानी, पूर्व पोस्ट मास्टर अताउर्रहमान अंसारी, पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद मुस्तकीम, मुकेश धीमान, मनोज अग्रवाल,अमित वर्मा, अक्षय कनौजिया, सार्थक गोयल, इमरान देशभक्त, तुषार गोयल, नफीस उल हसन, गफ्फार अली, आमिर, दानिश आदि मौजूद रहे।