रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज प्रेस क्लब भवन पर पत्रकारों के लिए डाक विभाग की ओर से आये मैनेजर पतंजल राय ने पत्रकारों को विभिन्न प्रकार की बीमा पॉलिसी से संबंधित जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस पॉलिसी के माध्यम से पत्रकार अपने जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं। क्योंकि पत्रकार का जीवन हमेशा कठिनाइयों से गुजरता है और उनके जीवन में बहुत ज्यादा रिस्क होता है। ऐसे में उनके व उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डाक विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमा पॉलिसी संचालित की गई है जिनका लाभ पत्रकारों को भी उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मृत्यु 10,00,000 रुपये, स्थायी रूप से पूर्ण विकलांगता 10,000,00 रुपये, स्थायी रूप से आंशिक विकलांगता 10,000,00 रुपये, अंतिम संस्कार संबंधी लाभ 5,000 रुपये, दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय आईपीडी 60,000 रुपये तक नियत या वास्तविक दावा इनमें से जो भी कम हो, दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय आईपीडी 30,000 तक नियत या वास्तविक दावा, इनमें से जो भी कम हो, शिक्षा लाभ अधिकतम 2 पात्र बच्चों के लिए बीमित राशि (एसआई) का 10 परसेंट या 1,00,000 रुपये या वास्तविक इनमें से जो भी कम हो, अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान दैनिक नकद (डेली केश) 1000 प्रतिदिन के हिसाब से 10 दिन तक (दिन कटौती- योग्य), परिवार के लिए परिवहन संबंधी 25,000 या वास्तविक इनमें से जो भी कम हो आदि का लाभ उठा सकते हैं। यह पॉलिसी 18 से 65 वर्ष तक की आयु के लोगों के लिए उपलब्ध है। बैठक के बाद डाक विभाग के अधिकारियों ने प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों का बीमा किया। बाद में अध्यक्ष दीपक शर्मा ने सभी अधिकारियों का आभार जताया। बैठक में डाक विभाग के मैनेजर पतंजल राय, शुभम, नमन, शशांक, नीरज, दीप्ति वर्मा लाइफ इंश्योरेंस के साथ ही समस्त पत्रकार गण मौजूद रहे।