रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की के जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड के नाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को सौंपा गया।
ज्ञापन में कांग्रेसियों ने अवगत कराया कि उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल को आम नागरिक से अभद्रता पूर्ण व्यवहार के कारण पद मुक्त किया जाए। साथ ही बताया कि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा बीच सड़क पर ऋषिकेश में एक व्यक्ति को स्वयं व अपने अंग रक्षकों द्वारा जिस तरह से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया ओर उसकी प्राथमिकी रिपोर्ट कोतवाली ऋषिकेश में दर्ज की गई है। चूंकि प्रेमचंद अग्रवाल संविधान की शपथ के साथ राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा इस प्रकार से मारपीट करना ना केवल निंदनीय है, बल्कि उनको पदमुक्त करने का यह पर्याप्त कारण है। उन्होंने महामहिम राज्यपाल से अनुरोध कि वह मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से मुक्त करें। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट, पूर्व मंत्री डॉ. गौरव चौधरी, पंकज सिंघल, प्रदेश सचिव जगदेव सिंह सेखों, प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता, पूर्व युवा कांग्रेस जिला प्रभारी अजय चौधरी, प्रदेश सचिव हाजी नौशाद अली, प्रदेश सचिव मुन्फैत अली, रुड़की ब्लॉक अध्यक्ष नीरज सैनी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आशीष चौधरी, जिला महासचिव युवा कांग्रेस हिमांशु चौधरी, प्रदेश सचिव हेंमेंद्र चौधरी, पूर्व पार्षद संजय गुड्डू, मीडिया प्रभारी अब्दुल कादिर, मीडिया प्रभारी पंकज सोनकर, पूर्व मंत्री मेला राम प्रजापति, गौरव प्रधान, प्रदेश महासचिव विकास त्यागी, अरशद अली, महफूज चांद, राजगीर रोड, भूषण त्यागी, प्रधान भंवर सिंह, सुशील कश्यप, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुभाष सैनी, युवा रुड़की विधानसभा अध्यक्ष विजय पवार, हाजी मोहम्मद सलीम, रईस अहमद, लवी त्यागी जसविंदर जस्सी, मनोज जयन्त, राजीव पुंडीर, अमन पवार, आदित्य राना, मयंक राजपूत, शाहबुद्दीन राणा, नूर आलम, साहिल अंसारी, निखिल चौधरी, ऋतिक पाल, सिद्धार्थ कुमार, देवांश तोमर, नंदकिशोर, सलमान, मोनू रावत, विजयपाल, शकील अहमद, अबरार अली, जाकिर हुसैन, नंदलाल यादव, बबलू, विजयपाल, मिंटू भाई आदि सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share