रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
लोकसभा हरिद्वार से चुनाव मैदान में उतरने का दावा करने वाली राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे व खानपुर के पूर्व विधायक कुंवार प्रणव सिंह चेम्पियन पर विधायक उमेश कुमार जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह झूठ की राजनीति करते हैं, तो वही भावना पांडे को फर्जी आंदोलनकारी बताया। कहा कि यदि वह असल मे आंदोलन कारी है, तो इसका प्रमाण पत्र सार्वजनिक करें।
आज नगर निगम सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में खानपुर विधायक उमेश कुमार ने दावा किया कि हाल में खानपुर विधानसभा क्षेत्र में लगवाया गया दिव्यांग शिविर उनके प्रयासों से लगाया गया था। पूर्व विधायक केवल झूठा प्रचार कर शिविर का श्रेय लेने की होड़ में लगे हुए हैं। इस शिविर में विधायक और पूर्व विधायक के बीच जमकर विवाद हुआ, जिसमें पूर्व विधायक के समर्थकों पर मुकदमा भी दर्ज हुआ। ज्ञात रहे कि बीते बुधवार को एक दिव्यांग शिविर का आयोजन खानपुर विधानसभा क्षेत्र में किया गया था। इस शिविर में पूर्व विधायक प्रणव सिंह और विधायक उमेश कुमार के समर्थकों में विवाद हो गया था। उमेश समर्थक रजत पवार की तहरीर पर पूर्व विधायक के तीन से चार निजी सुरक्षा कर्मी व एक प्रधान पर मारपीट व गाली गलौच का मुकदमा दर्ज हुआ था। उमेश समर्थक का आरोप था कि पूर्व विधायक शिविर में बिना आमंत्रण के पहुंचे और शिविर आयोजन का झूठा श्रेय लेने का प्रयास किया। साथ ही वहां मंच लगाकर बैठे ओर पूर्व विधायक ने मीडिया में भी अपने द्वारा शिविर आयोजित करने का बयान दिया। इस पर कटाक्ष करते हुए खानपुर विधायक ने कहा कि क्षेत्र में दिव्यांग लोगों की परेशानी को देखते हुए उनके द्वारा प्रयास किया गया और संबंधित कंपनी से पत्राचार किया गया। जिसके बाद यह शिविर लगाया गया। उन्होंने कहा कि प्रणव सिंह झूठ की राजनीति पर अपना अस्तित्व तलाश रहे हैं। यह एक नहीं अनेकों मामले हैं, जिसमें पूर्व विधायक ने उनके द्वारा किए गए कार्यों का श्रेय लेना चाहा। कहा कि पूर्व विधायक अगर अपने आप को आईएफएस बताते हैं, तो वे उसका प्रमाण दिखाएं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से वह सरेराह तेज आवाज वाले हूटर का प्रयोग कर तथा प्राइवेट गाड़ी पर एस्कॉर्ट लिखकर चलते हैं, यह है कानून को ताक पर रखकर उसे ठेंगा दिखा रहे हैं। जब उन्होंने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी डाली, तो प्रणव सिंह ने कानून से अज्ञानता का हवाला देते हुए माफीनामा दाखिल किया था और भविष्य में ऐसा ना करने का भरोसा भी दिलाया था। उमेश कुमार ने कहा कि कोई व्यक्ति इतना गैर जिम्मेदार हो सकता है, यह पहली बार देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि इतना सब होने के बावजूद भी कुंवर प्रणव सिंह घर के बाहर से हुटर बजाते हुए निकलते हैं। साथ ही उमेश कुमार ने प्रणव सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि कोई पबैल से लड़ने की बात करेगा तो वह बैल से नहीं लड़ेंगे, वहीं उन्होंने हरिद्वार लोकसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी जनता कैबिनेट पार्टी की संयोजिका भावना पांडे पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि भावना पांडे खुद एक अपराधी है, जो कई मामलों में पकड़ी जा चुकी हैं और सीबीआई ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा था उन्होंने कहा कि भावना पांडे द्वारा जो रेप और अन्य मामले दर्ज होने के आरोप लगाए गए हैं, यदि उन आरोपों या आरोपों में लगाई गई धारा को साबित कर दे, तो वह इस्तीफा दे देंगे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share