रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने रुड़की के वरिष्ठ कांग्रेस जनों से भेंट वार्ता की व कांग्रेस को कैसे मजबूत किया जाए, आदि विषयों पर चर्चा की। इस दौरान वह पूर्व सांसद राजेंद्र बॉडी से उनके आवास पर जाकर मिले और रुड़की में कांग्रेस संगठन को कैसे मजबूत किया जाए, को लेकर उनके सुझाव मांगे। इसके बाद महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्याम सिंह तथा जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती बरखा रानी एवं पूर्व जिपं सदस्य व वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय पाल सिंह तथा वरिष्ठ पत्रकार एवं काग्रेस नेता सुभाष सैनी, वरिष्ठ पत्रकार तपन सुशील, देशराज पाल, प्रेस कल्ब अध्यक्ष दीपक शर्मा आदि से भी भेंट कर संगठन को मजबूत करने हेतु चर्चा की तथा रुड़की महानगर की समस्याओं के निराकरण के लिए सहयोग मांगा। जिस पर सभी ने उन्हें सहयोग करने का आश्वासन दिया। कांग्रेस नेता अनिल पुंडीर से भी कांग्रेस की मजबूती के संबंध में लंबी चर्चा की। सभी कांग्रेस जनों ने आश्वस्त किया कि वह तन, मन से कांग्रेस संगठन के साथ हैं तथा कांग्रेस की एकजुटता के लिए हर संभव सहयोग करेंगे। जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने आश्वस्त किया कि कांग्रेस के निष्ठावान, मेहनती व जनाधार वाले कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जाएगा और सभी को साथ लेकर चलने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। आज कांग्रेस का कठिन समय है, जहां पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता तक खतरे में है तथा कांग्रेस गरीब, युवा, किसान, महिला व महंगाई और जनता पर थोपे गए टैक्स के विरुद्ध संघर्ष कर रही है। ऐसे माहौल में जब मलिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी सभी वर्गों का संरक्षण करने के लिए प्रयास कर रहे हैं तथा भारत की सीमाओं को विदेशी शक्तियों के मुकाबले सशक्त चाहते हैं, तो ऐसे में सभी कांग्रेस जनों का दायित्व बनता है कि वह जनता के मुद्दों को एकजुट होकर उठाएं। युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्य चौहान व अन्य साथियों ने राजेन्द्र चौधरी को उनके कार्यालय पहुंचकर शुभकामनाएं दी एवं युवा कांग्रेस ने हर संभव सहयोग का वायदा किया। आज वरिष्ठजनों से संपर्क के दौरान जगदेव सिंह सेखों, मास्टर रियाजउद्दीन, अनिल पुंडीर एडवोकेट, अजय चौधरी, मकसूद हसन, प्रवीण गर्ग, नीरज सैनी, आदि शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share