रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
84 यूके बटालियन एनसीसी रुड़की के अंतर्गत बी0एस0एम0 (पीजी) कॉलेज, रुड़की की सीनियर अंडर ऑफिसर भावना पंवार को यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत देश के अन्य 16 एन0सी0सी0 कैडेट्स के साथ भारत के पड़ोसी व मित्र देश नेपाल जाने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि देश भर में कुल 17 लाख एन0सी0सी0 कैडेट्स है, जिनमें से प्रत्येक 1 लाख कैडेट्स में से 1 कैडेट को यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में जाने का के लिए चयनित किया जाता है। यह पल संपूर्ण उत्तराखंड राज्य के लिए गौरवशाली क्षण है। यह कैडेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में प्रतिभाग करने हेतु 06 फरवरी 2023 को महानिदेशक एनसीसी मुख्यालय, नई दिल्ली पहुंची थी एवं वहां से 15 फरवरी को अन्य कैडेट्स के साथ भारतीय सेना के विमान से रक्षा विंग दूतावास, काठमांडू पहुंची। काठमांडू नेपाल में इसके द्वारा वहां के रक्षा दिवस एवं महाशिवरात्रि के कार्यक्रम में अन्य कैडेट्स के साथ प्रतिभाग किया गया तथा आज भारतीय सेना के विमान से वापस भारत आ रही है। वाहिनी के मीडिया प्रभारी कैप्टन अजय कौशिक द्वारा बताया गया की कैडेट भावना के पिता चौ0 आजाद सिंह, कृषक इंटर कॉलेज, रायसी में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं व माता श्रीमती रंजना देवी गृहणी है। भावना अपने तीनो बहन भाई में सबसे छोटी है, भावना की बड़ी बहन श्रीमती करिश्मा पंवार, राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली में कार्यरत है व बड़ा भाई निखिल पंवार, मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। भावना की इस उपलब्धि पर संपूर्ण बी0एस0एम0 शिक्षण संस्थान में हर्ष का माहौल है। बी0एस0एम0 (पीजी) कॉलेज, रुड़की के प्राचार्य कप्तान (डॉ) गौतम वीर ने इस उपलब्धि पर भावना एवं उसके माता-पिता को शुभकामनाएं दी हैं व भविष्य में भारतीय सेना में कैरियर बनाने हेतु प्रेरित किया। कैडेट भावना को नई दिल्ली लाने व ले जाने की जिम्मेदारी का निर्वाहन केएलडीएवी इंटर कॉलेज, रुड़की की कनिष्ठ स्कंध एनसीसी अधिकारी थर्ड ऑफिसर शालिनी द्वारा किया गया है। इस अवसर पर बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल भरत छेत्री, सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत, ट्रेनिंग जेसीओ संजय कुमार सामल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अजय कुमार त्यागी, प्रधान सहायक गोपाल शर्मा, सूबेदार यतेंद्र सिंह, सूबेदार लखपत सिंह, सूबेदार पंकज पाल, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, कैप्टन सुशील कुमार आर्य, कैप्टन विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे। इस कार्य में कैडेट के नेपाल आने जाने, रक्षा मंत्रालय के माध्यम से वीजा प्राप्त करना, डॉक्यूमेंटेशन इत्यादि में कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग रवि कपूर, डाटा एंट्री ऑपरेटर संदीप, प्रदीप, वरिष्ठ सहायक शैलेंद्र डबराल आदि का विशेष सहयोग रहा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share