रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिझौली विकास खण्ड नारसन में अमेरिका के केलीफोर्निया राज्य के पूर्व रोटेरियन गवर्नर मंजूर मसीह का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सुंदर-सुंदर प्रस्तुति दी, जिसे अतिथियों ने जमकर सराहा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए गवर्नर मंजूर मसीह ने छात्र-छात्राओं से कहा कि अपने माता-पिता में ईश्वर देखों, उनकी आज्ञा का पालन करो, तो निश्चित रुप से जीवन में सफलता पाओगे। इस दौरान उन्होंने अपनी ओर से स्कूल की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया तथा इससे पूर्व स्कूल का निरीक्षण किया और आवश्यक सहायता का भरोसा दिया। इससे पूर्व सहायक अध्यापक अशोक पाल सिंह ने अपने अनुभव को साझा किया वहीं, हाईस्कूल के छात्र मो. सादिक ने अतिथियों को विद्यालय की आवश्यकताओं की ओर ध्यानार्कषण किया। बताया गया है कि पूर्व रोटेरियन गवर्नर मंजूर मसीह पिछले वर्ष मिशन स्कूल में आये थे ओर उन्हीं अध्यापकों के माध्यम से उन्हें यहां आमंत्रित किया गया था। इस दौरान सेवेंथ-डे पब्लिक स्कूल के एसोसिएट प्रो. डाॅ. मुकेश मसीह, सीमा जावेद आदि मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन डाॅ. कमलकांत बरवा ने किया। बाद में अतिथियों ने विद्यालय का अवलोकन कर वरीयता आधार पर सहायत प्रदान करने का आश्वासन दिया। वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक नीरज नैथानी ने सभी अतिथियों का हृदय से आभार प्रकट किया।