रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन को पार्टी आला कमान द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल से शुरू होने वाले तीन दिवसीय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 85वें महाधिवेशन का काॅर्डिनेटर (समन्वयक) नियुक्त किया है। काजी निजामुद्दीन को पार्टी द्वारा बडी जिम्मेदारी दिए जाने पर कांग्रेसी नेताओं ने बधाई देते हुए पार्टी आला कमान का आभार व्यक्त किया। रायपुर (छत्तीसगढ़) में महाधिवेशन की तैयारियों में जुटे काजी निजामुद्दीन ने फोन पर बताया कि तीन दिवसीय कांग्रेस महाधिवेशन का प्रथम सत्र कल 24 फरवरी को एजेंडा कमेटी के पदाधिकारियों होगा। अगले दिन विभिन्न विषयों पर खुली चर्चा होगी। इस महाअधिवेशन में देशभर के लगभग पन्द्रह हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिसमें जिला, प्रादेशिक इकाइयों के निर्वाचित पदाधिकारियों सहित पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देते हुए महाधिवेशन एआईसीसी के सदस्यों में सामान्य जाति के 704, अनुसूचित जाति के 192, आदिवासी जनजाति के 133, अल्पसंख्यक 228, महिलाएं 235, अन्य पिछड़े 38 तथा 50 वर्ष से कम आयु के 501 सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। महाधिवेशन काॅर्डिनेटर काजी निजामुद्दीन ने बताया कि छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम रात-दिन रायपुर में रहकर विभिन्न विषयों व व्यवथाओं पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिवेशन स्थल का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ‘वीर नारायण’ के नाम पर रखा गया है। समापन समारोह में पब्लिक मीटिंग, जो 26 फरवरी की प्रस्तावित है, का नाम दिवंगत कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा के नाम पर रखा होगा। काजी निजामुद्दीन को महाधिवेशन काॅर्डिनेटर बनाये जाने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह, स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, रामसिंह सैनी, संजय पालीवाल, सचिन गुप्ता, राजेन्द्र सिंह चैधरी, सुधीर शांडिल्य, सलीम खान, सुभाष सैनी, राजकुमार सैनी, पं. दिनेश कौशिक, हाजी नौशाद अहमद आदि ने बधाई दी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share