रुड़की। ( बबलू सैनी )
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय को ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट रूड़की को रूड़की में पटाखा गोदाम में 20 फरवरी को लगी आग और उसमें 4 लोगों की मृत्यु होने व 3 लागों के घायल होने की घटना के संबंध में मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। विदित हो कि रूड़की स्थित पंचायती धर्मशाला के समीप आलोक जिन्दल पुत्र प्रसन्न प्रकाश निवासी मोहल्ला कानूनगोयान रुड़की के पटाखों के गोदाम में 20 फरवरी को आग लग गई थी, जिसमें 04 लोगों की आग में जलने के कारण मृत्यु हो गई थी व 03 व्यक्ति घायल हो गए थे। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने इस दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जॉच कराये जाने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने इस घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट रूड़की को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि जांच अधिकारी इस घटना की तत्परता से विस्तृत आख्या 15 दिन के अन्दर अनिवार्य रूप से उन्हें उपलब्ध कराएं।