Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / किशनपुर गांव के प्रधान एवं वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद तहसीन ने स्वास्थ्य केंद्र के सामने टाइल्स सड़क का फीता काटकर किया उद्घाटन

किशनपुर गांव के प्रधान एवं वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद तहसीन ने स्वास्थ्य केंद्र के सामने टाइल्स सड़क का फीता काटकर किया उद्घाटन

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) किशनपुर के ग्राम प्रधान एवं वरिष्ठ पत्रकार मो. तहसीन ने गांव में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने टाईल्स से बनने वाले निर्माण कार्य का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गांव का विकास कराना उनकी पहली प्राथमिकता हैं। सरकार से जो भी योजनाएं आयेंगी, उन्हें धरातल पर उतारने का काम किया जायेगा। ग्राम प्रधान ने कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान जनता से जो वायदे किये थे, वह उन्हें साकार कर रहे हैं। अब गांव में कोई भी कच्चा मार्ग नहीं रहेगा। पानी की निकासी के लिए नाले-नालियों का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने सभी से आहवान किया कि अपने आस-पास गंदगी न पफैलने दें और उसे एकत्र कर कूड़ेदान में डालें तथा इस गंदगी को गांव से बाहर एक नियत स्थान पर डलवाने का काम किया जा रहा हैं। साथ ही कहा कि साफ-सफाई के लिए कई कर्मचारी लगाये गये हैं, ताकि कीटनाशक मच्छर पैदा न हो और समय-समय पर गांव में दवाई का छिड़काव भी किया जायेगा। मो. तहसीन ने कहा कि विकास के मामले में किशनपुर को पहले पायदान पर लाकर खड़ा करेंगे तथा एक आदर्श गांव बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि गांव में विकास की शुरूआत की गई हैं और इसे तेजी के साथ आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने सभी लोगों से गांव के विकास में सहयोग करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share