रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सिविल लाईन कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक ने ससुराल पक्ष पर उसके पुत्र का जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया है। साथ ही बताया कि उसके उपर भी धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जा रहा हैं। वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि करीब 6 वर्ष पूर्व उसने गाजियाबाद निवासी दूसरे धर्म की युवती से प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद उनको एक पुत्र हुआ, अभी कुछ दिनों पूर्व उसकी पत्नि की मृत्यु हो गई। युवक के अनुसार पत्नि की मुत्यु के बाद उसके ससुराल पक्ष के लोग रुड़की आये और जबरन उनकी पत्नि का शव ले गये और धर्म के अनुसार उसकी पत्नि का अन्तिम संस्कार कर दिया। वहीं उसके पुत्र को भी अपने पास रख लिया। युवक के अनुसार वह कुछ दिनों बाद जब अपने पुत्र को लेने गया, तो उसने देखा कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने अपने धर्म के अनुसार उसका शारीरिक परिवर्तन कर दिया। वहीं जब उसने अपने पुत्र को वापस ले जाने बात कही, तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की। युवक का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दवाब बनाने लगे कि वह भी धर्म परिवर्तन कर लें और फिर उसका विवाह अपने धर्म की युवती से ही करवा देंगे। युवक ने मामले में कार्रवाई करने के साथ ही अपने पुत्र को वापस दिलवाने की मांग की। वहीं इस संबंध में कोतवाल के एसएसआई नरेश गंगवार ने बताया कि मामले में तहरीर आई हैं, जिसमें कुछ बातें गलत लिखी हैं। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही हैं। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।