रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) 17 फरवरी को राजकीय सिंचाई उद्योगशाला कर्मचारी ट्रेड यूनियन रुड़की (संबद्ध इंटक) के तत्वाधान में सिंचाई कार्यशाला में स्थित भगवान शिवजी के मंदिर प्रांगण में आचार्य के द्वारा अधीक्षण अभियंता नलकूप मंडल रुड़की संजय कुशवाहा और सिंचाई कार्यशाला रुड़की के अधिशासी अभियंता शिशिर गुप्ता ने संयुक्त रुप से सम्मिलित होकर महाशिवरात्रि पर्व पर पूजा अर्चना बड़े विधि -विधान और मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न कराई। आचार्य ने बताया कि फाल्गुन चतुर्दशी तिथि पर भगवान शिव ने बैरागी छोड़कर माता पार्वती के संग विवाह करके गृहस्त जीवन में प्रवेश किया था। इसी वजह से प्रतिवर्ष फाल्गुन चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की खुशी में महाशिवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से पूरे भारतवर्ष में
मनाया जाता है। महाशिवरात्रि के उपलक्ष में और भी बहुत सारी पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं, इसीलिए महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। आचार्य ने कार्यशाला के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए भगवान शिव और माता पार्वती से प्रार्थना की कि सब सुखी रहे, धनवान हों, लंबी आयु हो और इस कार्यशाला में अधिक से अधिक काम आयें ताकि यह कार्यशाला दिन दूना, रात चैगुना तरक्की करंे। पूजा अर्चना में सहायक अभियंता डीगा राम सैनी, सहा. अभि. हरिशंकर गैरोला, ट्रेड यूनियन के महामंत्री अरविंद राजपूत, दीपक पंवार, आनंद सिंह रावत, अपर सहायक जितेंद्र रावत व प्रियंका सैनी, आशीष सैनी, सचिन सैनी, कालूराम यादव, काशीनाथ शर्मा, प्रारूपकार देवेश चैहान, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजीव जौहरी, अंकुर शर्मा, मनोज कुमार, कुलदीप सैनी, निरंजन कुमार, सुनील अग्रवाल, प्रदीप कुमार चैहान, कुंवरपाल, संजय कुमार, श्रीमती सर्वेश, ओम प्लेस, पूनम कश्यप, शीलावती, आकाश कुमार, अरुण कुमार, संदीप सैनी, हिमांशु गोयल, विनोद कुमार टंडन आदि बड़ी संख्या में सिंचाई कार्यशाला रुड़की, स्थापना खंड रुड़की तथा अधीक्षण अभियंता नलकूप मंडल रुड़की के कार्यालय से बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारीयों ने पूजा अर्चना में भाग लिया।