रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सूर्यांश इंडेन गैस एजेंसी प्रबन्धन क्षेत्र में जगह-जगह सेफ्टी क्लीनिक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को गैस सिलेण्डर से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के गुर बता रहा हैं। इसी कड़ी में आज राजकीय इंटर काॅलेज लाठरदेवा हुण के प्रांगण मंे सेफ्टी क्लीनिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें इस दौरान सूर्यांश इंडेन गैस एजेंसी झबरेड़ा के प्रबन्धक अरविंद कुमार ने बताया कि अधिकतर छात्र-छात्राओं के घरों में गैस सिलेण्डर व चूल्हे होते हैं, लेकिन थोड़ी लापरवाही के कारण अक्सर घरांे में गैस लीक हो जाती हैं, जिसके कारण बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बन जाता हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटनओं से बचने के लिए ज्यादा पुराना पाईप इस्तेमाल न करें और नया सर्टिफाईड पाईप लें, कभी-कभी चूहें आदि गैस पाईप को काट देते हैं और वह कट दिखाई भी नहीं देता और बड़ी घटना होने का खतरा बन जाता हैं। उन्होंने तमाम छात्र-छात्राओं व अध्यापकों से आहवान किया कि गैस पाईप की जांच नियमित तौर से की जानी चाहिए। गैस चूल्हा आधा जल रहा हो, ज्यादा आवाज कर रहा हो या सही तरीके से नहीं जल रहा हो। ऐसे में गैस चूल्हे की रिपेयरिंग समय-समय पर कराना बेहद जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि सावधानी बरतने से बड़ी-बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता हैं। सनद रहे कि सूर्यांश गैस एजेंसी प्रबन्धन समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र की जनता को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का काम कर रहा हैं। जिसकी सभी लोगों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की और समाजहित में इसे एक बड़ा कदम बताया। इस मौके पर प्रदीप कुमार, सचिन कुमार, अमित कुमार, संजय, रेखा, कशिश आदि मौजूद रहे।