रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) डेयरी विकास विभाग हरिद्वार के फील्ड कर्मचारियों ने कृषक भवन शिकारपुर में संतोष सिंह दुग्ध निरीक्षक की अध्यक्षता में जिला बैठक की गई। जिसमें राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सहदेव सहदेव पुंडीर ने दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा डेयरी विकास विभाग में फिल्ड कार्मिकों, राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक, दुग्ध निरीक्षक, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के पद बढ़ाने हेतु विभागीय ढांचे में पुनर्गठन करने तथा फील्ड कार्मिकों को पूर्व की भांति 12 सो रुपए प्रतिमाह यात्रा भत्ता दिलाने की कार्रवाई करने हेतु आदेश देने पर एसोसिएशन की ओर से दुग्ध मंत्री को धन्यवाद दिया। साथ ही सरकार से मांग की कि वेतन विसंगति समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक कर शीघ्र लागू किया जाए। कर्मचारियों को अपने सेवाकाल में कम से कम तीन पदोन्नति या पद के समक्ष वेतन 10 वर्ष, 16 वर्ष 26 की सेवा काल में दिया जाए। डेरी विभाग में रिक्त पद तुरंत भरे जाएं, इसमें चरित्र प्रविष्टि का अपूर्ण होना या अन्य कोई बहाना ना बनाया जाए। कर्मचारियों के सामाजिक आर्थिक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए, जिला सचिव नीरज कुमार ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में सात्विक आहार के लिए दुग्ध व्यवसाय को बढ़ावा दिया जाए। चरण सिंह ने कहा कि सरकार को दुग्ध उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम चलाकर बाहरी प्रदेश से आने वाले मिलावटी दूध एवं दुग्ध पदार्थों पर रोक लगाने के लिए विभाग को शक्ति दी जाए। पीतम सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार बढ़ाने एवं पलायन रोकने के लिए डेयरी विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रांतीय संयुक्त मंत्री सुशील चैधरी ने आगामी 16 फरवरी को हल्द्वानी नगर निगम सभागार में राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अधिवेशन में सभी को पहुंचने का आहवान किया। इस अवसर पर पीतम सिंह, संतोष सिंह, सहदेव सिंह, चरण सिंह, नीरज कुमार, सुशील कुमार, प्रेम सिंह, ओमपाल, दीपक, सोमपाल आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share