रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) फायर स्टेशन रुड़की को सूचना मिली कि रामपुर गांव स्थित गौशाला में भयंकर आग लगी हैं। सूचना मिलने पर फायर यूनिट तत्काल मौके पर पहंुची और आग को बुझाना शुरू किया तथा आग को फैलने से रोका और पूर्ण रुप से बुझाया। अग्निकांड से गौशाला पूर्ण रुप से जल गई और एक बछड़ा भी झुलस कर मर गया तथा एक दुधारू गाय 90 प्रतिशत जल चुकी हैं, जिसकी स्थिति ठीक नहीं है, वहीं एक गाय व एक बैल आंशिक रुप से झुलसे। शेष अन्य पशुओं को जलने से बचा लिया गया। आग बुझाने में ग्रामीणों ने भी मदद की। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने फायर सर्विस कर्मियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उस समय गौशाला स्वामी नाथीराम मौके पर मौजूद थे तथा बछडे के मरने व गाय के झुलसने के कारण वह काफी दुःखी दिखाई दिये। यूनिट कर्मियों ने उन्हें ढांढस बंधाया और झुलसे हुये पशुओं के उपचार हेतू पशु चिकित्सालय से टीम बुलवाई गई। वहां दरोगा रणजीत खनेड़ा भी मौजूद थे। इस अग्निकांड से 2 से 3 लाख का नुकसन होने की संभावना हैं। फायर टीम में लीडिंग फायरमैन अब्दुल जब्बार खान, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक नरेन्द्र सिंह तोमर, फायरमैन देवेन्द्र सिंह भण्डारी शामिल रहे।