रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
11 तथा 12 फरवरी 2023 को होने वाली भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक के निमित्त तैयारी हेतु एक आवश्यक बैठक कुंजा बहादुरपुर में आहूत की गई, इसमें मुख्य रूप से भाजपा जिला प्रभारी आदित्य चौहान तथा भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा सभी जिले तथा मोर्चा के पदाधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए गए। सभी पदाधिकारियों को जिला समिति में होने वाले सत्रों के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। भाजपा जिला प्रभारी आदित्य चौहान ने कहा कि भाजपा द्वारा कुंजा बहादुरपुर जैसे ऐतिहासिक गांव में जिला कार्यसमिति को रखने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश को गांव की गौरव गाथा के बारे में जानने का अवसर प्रदान करना है। कहा कि बैठक को ऐसे ऐतिहासिक गांव में रखकर हमें अपने वैभवशाली इतिहास को जानने का अवसर प्राप्त होगा। शहीद स्मारक के अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि भाजपा पदाधिकारियों को बैठक स्थल कुंजा बहादुरपुर में रखने के लिए अपनी पूरी समिति की ओर से धन्यवाद दिया। जिला मंत्री सौरभ गुप्ता द्वारा सभी को बजट पर संक्षिप्त जानकारी दी गई। इस अवसर पर कुंजा बहादुर शहीद स्मारक के अध्यक्ष शिव को पगड़ी पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित भी किया गया। बैठक में जिला प्रभारी आदित्य चौहान, जिला महामंत्री प्रवीण संधू, अरविंद गौतम, जिला उपाध्यक्ष सावित्री बंगला, प्रदीप पाल, सोनू धीमान, चतरसेन, सतीश सैनी, गीता कार्की, सौरभ गुप्ता, राजबाला, बीएल अग्रवाल, पंकज नंदा, योगेश सिंघल, विकास प्रजापति, मंडल अध्यक्ष मनोज चौधरी, मनोज कुमार, अजय कुमार शक्ति केंद्र प्रमुख, सुंदर लाल प्रजापति, प्रमोद सिंह, ब्रह्मपाल सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद अफजाल, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष धीरज पाल, शहीद स्मारक अध्यक्ष शिव, शहीद स्मारक कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तेज़पाल, प्रधान धर्मपाल, राजेश त्यागी, अवनीश त्यागी आदि मौजूद रहे।