रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सब कुछ लूटा के होश में आये, तो क्या आये। इस कहावत को लोनिवि के अधिकारियों व ठेकेदार ने चरितार्थ कर दिखाया। दरअसल दो दिन पूर्व एक बाईक सवार की धर्मपत्नि की सड़क के बीच में निर्माणाधीन पुलिया में गिरकर दर्दनाक मौत हो गई थी ओर उसका पति व बेटा गंभीर रुप से घायल हो गये थे। उस समय उक्त लोगों ने वहां बैरिकेटिंग नहीं की थी, जिसके कारण महिला की जान चली गई। इस मामले को लेकर जहां सलेमपुर गांव में संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ भारी रोष पनप रहा हैं, वहीं अपनी गलती में कुछ सुधार करते हुए विभाग द्वारा निर्माणाधीन पुलिया के निकट एक चेतावनी बोर्ड तो जरूर लगाया गया, लेकिन पूर्णतः बैरिकेटिंग अभी भी नहीं की। टूटी सड़क की ओर का हिस्सा अभी भी खुला हैं, चूंकि यहां रास्ता बेहद संकरा हैं, इसलिए कोई अन्य व्यक्ति भी दुर्घटना का शिकार हो सकता हैं। बताया गया है कि उक्त ठेकेदार रुड़की का रहने वाला हैं और अपने उंचे रसूख के चलते वह अधिकारियों के आदेशों की जान-बूझकर अवहेलना करता हैं। ऐसे व्यक्ति का लाईसेंस निरस्त करते हुए उसके खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं सलेमपुर के ग्रामीण भी उक्त ठेकेदार व विभाग के अधिकारियों की इस लापरवाही से खासे नाराज हैं और पुलिस कार्यवाही की बात कह रहे हैं।