रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सोमवार को एक व्यक्ति के द्वारा किसी पर गोली मारने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल ग्राम हरजौल्ली जट्ट पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के सम्बन्ध में घायल संजय पुत्र सुमेर के परिजनों से सूचना प्राप्त की। घटना के सम्बन्ध मंे वादिया श्रीमति सुरक्षा निवासी ग्राम हरजोली जट्ट द्वारा दी गई नामजद तहरीर के आधार पर कोतवाली मंगलौर में धारा् 307 आईपीसी के तहत छोटू आदि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी अभियुक्त के पड़ोसी राज्य भागने की फिराक में होने की गुप्त सूचना पर लगातार कई घण्टे उत्तर-प्रदेश की सीमाओं पर डेरा डाले रखा। टीम ने उत्तर प्रदेश को जाने वाले समस्त लिंक मार्गों पर सघन चैकिंग जारी रखते हुए कड़ी मशक्कत के बाद अभियुक्त छोटू उर्फ जोनी कुमार निवासी ग्राम हरजोली जट्ट कोतवाली मंगलौर को घटना में प्रयुक्त तमंचा एवं कारतूस के साथ दबोचने में सफलता हासिल की। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते अभियुक्त ने अपना बदला लेने की नियत से घायल संजय पर फायर किया। घटना को अंजाम देने के बाद कुछ समय इधर-उधर छिपने के बाद अभियुक्त मोटर साईकिल से मुजफ्फरनगर भाग रहा था। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल, एसएसआई दीप कुमार, एसआई अकरम अहमद, आशीष नेगी, सुरेश कुमार, हैड.कां. युनुस बेग, सिपाही रोशन, अरविंद, जफर, दीपक नेगी, अर्जुन व किशन देव राणा शामिल रहे।