कलियर। ( आयुष गुप्ता )
कलियर पुलिस ने घर से नाराज होकर कलियर पहुंची एक युवती को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों ने युवती को पाकर पुलिस की प्रशंसा की।
थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि शाहिना (19) पुत्री मोहम्मद इकराम निवासी शहराममुद्दीन नियर अहसान मुईनुद्दीन थाना कुतुब शेर जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) अपने घर से नाराज होकर कलियर पहुंच गई थी और यह युवती पुलिस को लावारिस हालत में दरगाह मेला क्षेत्र में घुमती मिली।युवती को लावारिस घुमता देख पुलिस युवती को थाने लेकर आई और युवती से पूछताछ की, तो युवती ने पुलिस को परिजनों से नाराज होकर कलियर आने की बात कही। युवती से जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने युवती के घर पर सूचना दी और युवती के परिजनों को थाने पर बुलाया। सूचना पाकर युवती के परिजन थाने पर पहुंचे और पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जहांगीर अली, उप-निरीक्षक अश्वनी बलूनी, कांस्टेबल बीआर वर्मा आदि शामिल रहे।