कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी ) थाना पुलिस ने घर से लापता हुई एक युवती को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजन युवती को पाकर पुलिस की प्रशंसा करते हुए अपने वतन लौट गये।
थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि लायबा पुत्री स्वर्गीय तस्लीम निवासी मोहल्ला पूर्वी फैयाज अली थाना दिल्ली गेट मेरठ उत्तर प्रदेश अपने घर से नाराज होकर कलियर पहुंच गई थी। यह युवती पुलिस को लावारिस हालत मंे दरगाह मेला क्षेत्र मंे घूमती मिली थी। लावारिस घूमता देख पुलिस युवती को थाने लेकर आई और युवती से पूछताछ की गई, तो युवती ने पुलिस को परिजनों से नाराज होकर कलियर आने की बात कही। युवती से जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने युवती के घर पर सूचना दी और युवती के परिजनों को थाने पर बुलाया। सूचना पाकर युवती के परिजन थाने पर पहुंचे और पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। युवती को पाकर परिजन खुश नजर आये और पुलिस की प्रशंसा करते हुए अपने वतन लौट गये। पुलिस टीम में हेड़ कांस्टेबल सोनू कुमार, खुफिया विभाग के हेड़ कांस्टेबल मोहम्मद हनीफ, कांस्टेबल सोफिया अंसारी आदि शामिल रहे।