रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) एसएसपी हरिद्वार द्वारा अवैध शराब तस्करी व अन्य मामलांे में न्यायालय से वांछित चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाकर अवैध शराब तस्करी व अन्य मामलों में वांछित चल रहे वारण्टियों जसवीर पुत्र बीरम सिंह निवासी मोहम्मदपुर बुजुर्ग लक्सर, राज पुत्र संतपाल निवासी दाबकी कंला लक्सर, श्रीमती विनोद पत्नी नरेश निवासी पीतपुर लक्सर, दीपक पुत्र सुरेन्द्र निवासी पीतपुर लक्सर, सन्नी पुत्र जगपाल निवासी ग्राम टांडा महतौली लक्सर, कौशेन्द्र पुत्र मांगेराम निवासी मौहम्मदपुर बुजुर्ग लक्सर, नीटू पुत्र चन्द्रशेखर निवासी मुण्डाखेडा कलां लक्सर, दिनेश कुमार पुत्र सोमी निवासी जैदपुर लक्सर, जमुना पत्नी बिजेन्द्र निवासी महाराजपुर कलां लक्सर को आज उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में एसएसआई अंकुर शर्मा, एसआई बबलू चैहान, गीता चैहान, नरेन्द्र तोमर, सिपाही अरूण, मंदीप, शूरवीर, हमीद खान, वीरेन्द्र शामिल रहे।