लण्ढौरा। ( आयुष गुप्ता ) लंढौरा में लक्सर रुड़की मार्ग पर बने एक गाड़ियों के वर्कशाप में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे में खुलास कर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस ने शत प्रतिशत सामान भी बरामद कर लिया है।
शनिवार को कार वर्कशाॅप के मालिक गुफरान निवासी जमालपुर ने लंढौरा पुलिस चैकी प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह को सूचना दी थी कि उनकी कार वर्कशाप में चोरी हों गई है। जिसके बाद पुलिस ने मंगलौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी थी। मंगलौर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने तत्काल पुलिस चैकी प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की। रविवार को पुलिस चैकी प्रभारी ने क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये और चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ साथ क्षेत्र में कड़ी चैकिंग की। इसी दौरान पुलिस चैकी प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह को मुखबिर ने सूचना दी एक व्यक्ति एक सफेद कट्टे में कुछ सामान लेकर मंगलौर रोड़ गगन ईट भट्टे के पास खड़ा है। पुलिस चैकी प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह ने तुरंत कार्यवाही करते हुए अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मंगलौर की और जा रहे व्यक्ति रोका, तो वह पुलिस देखकर भागने लगा। पुलिस ने कुछ ही दूरी पर व्यक्ति को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ कि तो उसने अपना नाम सामीन निवासी बाहर किला लंढौरा बताया। पुलिस ने व्यक्ति कि तलाशी ली तो उसके पास कार वर्कशाॅप में चोरी हुआ 100 प्रतिशत सामान कार के ऐसी दो, दो बड़े बैटरी, तीन गाड़ी की हेडलाइट बरामद की। जिसके बाद पुलिस ने आरोीप का चालान कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस टीम में प्र.नि. मंगलौर मनोज मेनवाल, पुलिस चैकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह, कांस्टेबल मनीष, अरुण चमोली, संजय कुमार शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share