रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) एक ट्रक की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहंुची और शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया तथा ट्रक को पकड़कर थाने ले आई।
बताया गया है कि मोनू कुमार पुत्र जयपाल निवासी लाठरदेवा हुण शाम 5ः30 बजे के करीब झबरेड़ा जाने के लिए सड़क के किनारे खड़ा हुआ था, तभी झबरेड़ा की ओर से आये ट्रक ने युवक को अपनी चपेेट में ले लिया, जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना देखकर वहां मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई तथा इसकी सूचना झबरेड़ा पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहंुची और ट्रक को कब्जे में लेते हुए शव को पीएम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया। इस घटना से गांव में शोक की लहर हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रोड़ पर बड़ी संख्या में तेज गति से वाहन चलते हैं और सड़क भी टूटी-फूटी पड़ी हैं तथा यहां आय दिन इस प्रकार की घटनाएं देखने को मिलती हैं। शासन-प्रशासन को कठोर कदम उठाने चाहिए, ताकि घटनाओं पर अंकुश लग सके।