रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) शुक्रवार को नारसन ब्लाॅक के सभागार मंे प्रधान संगठन का चुनाव सम्पन्न हो गया। जिसमें नौशाद अली ग्राम प्रधान भगवानपुर चंदनपुर को अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा उपाध्यक्ष पद पर प्रमोद महाजन, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार तथा सचिव अलका को बनाया गया। इस मौके पर ब्लाॅक नारसन प्रतिनिधि कविन्द्र चैधरी ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभायें तथा जनता के काम करें। वहीं नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने ब्लाॅक प्रतिनिधि कविन्द्र चैधरी का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि ग्रामीणों के हक-हकूक के लिए वह अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए काम करेंगे। इससे पूर्व पदाधिकारियांे का फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया और बाद में मिष्ठान वितरण कर एक-दूसरे का मुंह मीठा किया। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share