Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / महिला से पर्स लूटकर फरार होने वाले दो आरोपियों को लक्सर पुलिस ने पकड़ा

महिला से पर्स लूटकर फरार होने वाले दो आरोपियों को लक्सर पुलिस ने पकड़ा

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) कोतवाली लक्सर पर 17 जनवरी 23 को वादी सुनील कुमार पुत्र राकेश निवासी अग्रवाल काॅलोनी मेन बाजार कोतवाली लक्सर द्वारा एक तहरीर बाबत अग्रवाल काॅलोनी में दो लड़कों द्वारा पीछा कर उसकी पत्नी का पर्स मय 4,000 रुपये एवं उसकी पत्नी का आधार कार्ड छीनकर ले जाने के संबंध में दाखिल की दाखिला की गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली लक्सर में अभियोग पंजीकृत किया गया। एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार चोरी/लूट की घटना पर अंकुश लगाने व अभियोगांे के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना स्तर पर एक गठित टीम का गठन किया। टीम द्वारा घटनास्थलो के आप-पास के सी0सी0टी0वी फुटेज के आधार पर अभियुक्तगण की शिनाख्त कर अभियुक्तगण नितिक पुत्र संजय एवं कार्तिक पुत्र कुलबीर निवासीगण ग्राम दाबकी कलां थाना कोतवाली नगर को लक्सर फ्लाईओवर के नीचे से लूट के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्त में नैतिक के विरुद्ध पूर्व में चोरी एवं लूट के अभियोग कोतवाली रुड़की एवं लक्सर में पंजीकृत हैं। अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस ने चोरी की नगदी व कागजात भी बरामद किये। पुलिस टीम में एसआई नीरज रावत, हैड कां. दिनेश, सिपाही तरसेम सिंह, हो.गा. इमरान शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share