रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के नगर महासचिव/प्रदेश सदस्य नरेश घोघलिया, कार्यकारणी अध्यक्ष मांगेराम सौदाई ने 5 सूत्रीय मांग पत्र, जो बोर्ड प्रस्ताव में पास हो चुकी हैं, मांगो को लेकर आज मुख्य नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही उक्त मांगों को जल्द से जल्द पूरा कराये जाने की मांग की। ज्ञापन में मांग की गई कि 5 में 3 रेनकोट, समस्त सफाई कर्मचारियों को सफाई उपकरण ही दिलाएं गए हैं, जबकि तीन मांगे अभी बाकी है, जिनमें साप्ताहिक अवकाश, कर्मियों की हाजिरी सरकारी मस्टरोल में लगाई जाए और खाकी वर्दी उपलब्ध कराई जाये। इस दौरान उन्होंने नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ला, सहायक नगर आयुक्त संजय सिंह, वरिष्ठ लिपिक मोहन सिंह से वार्ता की और मांगों के पूरा न होने पर गहरी नाराजगी जताई। साथ ही बताया कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के कुछ कर्मचारियों की सैलरी अभी बकाया चल रही हैं, जो अभी तक नहीं मिली। साथ ही बताया कि कर्मचारियों को इस कड़ाके की ठंड व बर्फीली हवाओं के बीच कार्य करना पड़ रहा हैं, अभी तक उन्हें वर्दी भी नहीं दी गई, जिस पर नगर आयुक्त द्वारा संगठन को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी। साथ ही उन्होंने बायोमेट्रिक मशीन हटाए जाने की मांग रखी। विगत दिनों भी एक कर्मचारी की हालत बिगड़ गई थी। जिसे देखते हुए नगर आयुक्त ने सभी सफाई कर्मचारियों के लिए एक  आदेश में कहा कि जब भी कभी कर्मचारी को कोई इमरजेंसी हो तो वह नगर निगम के किसी भी वाहन का उपयोग कर सकता है। चाहे उसमें मेरी गाड़ी क्यों ना हो, कोई रुकावट नहीं हैं। वाहन कर्मचारियों की इमरजेंसी सेवा के लिए वह और नगर निगम प्रशासन 24 घंटे उपलब्ध हैं। जिस पर संगठन के पदाधिकारियों ने उनका आभार प्रकट किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share