रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) उत्तराखंड युवा संगठन द्वारा ढंडेरा स्थित अशोकनगर में मकर संक्रांति के मौके पर सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। महोत्सव में गढ़वाली गीतों ने समा बांधी तो वहीं गरबा डांस, गढ़वाली नृत्यों की धूम रही। मां नंदा राज राजेश्वरी की डोली मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। अतिथियों एवं क्षेत्रवासियों ने माता की डोली में नृत्य व पूजा कर पुण्य कमाया। माता का पंडाल जयकारों से गूंजता रहा। सांस्कृतिक महोत्सव में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने पूजा-अर्चना की तथा महोत्सव में अपनी प्रस्तुतियां देने वाले

कलाकारों का उत्साह वर्द्धन किया। इस दौरान उत्तराखंड युवा संगठन के संस्थापक राकेश चैहान ने कहा कि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक और प्रेरित करने के लिए इस संगठन की ओर से प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के मौके पर सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन करता है, जिससे युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का अवसर प्रदान होता है। इस मौके पर सचिन पाल, रीमा चैहान, राजेंद्र सिंह रावत, हर्ष प्रकाश काला, विजय सिंह पंवार, हिम्मत सिंह राणा, उदय सिंह पुंडीर, सुभाष पंवार, रितु कंडियाल, संग्राम सिंह रावत, हिम्मत सिंह राणा, देव सिंह सामंत, हेमंत बड़थ्वाल, पूर्व प्रधान कमला बमोला सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। संगठन की ओर से मेयर गौरव गोयल शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share