रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
डिवाइन स्कूल में नव-निर्मित राधा कृष्ण मंदिर में श्री राधा नीलमाधव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ। पूर्वी अंबर तालाब स्थित इस नवनिर्मित राधा कृष्ण मंदिर में ट्रस्ट द्वारा विभिन्न अनुष्ठानों मंत्रोचार पूर्वक प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर भव्य भजन उत्सव आयोजित किया गया तथा पूजा-अर्चना की गई। मेयर गौरव गोयल ने इस नवनिर्मित राधा कृष्ण मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर नगर,देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर डिवाइन स्कूल के अध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा,अमित कुमार, स्वरित, युवराज, अनुज, दिनेश अग्रवाल, राजचंद्र, राजेश कंसल, प्रधानाचार्य संगीता गोयल, रेखा, मुस्कान, राखी, सपना, श्वेता, शीतल, शिवानी, बबीता, ममता सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।