रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) 33वें सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के अंतर्गत आज ट्रैफिक पुलिस ने जुबिलिएंट मोबाईल बस के माध्यम से लोगों को टैªफिक नियमों की जानकारी दी। इस दौरान लोगों को दुर्घटनाओं से संबंधित वीडियो भी दिखाई गई।
उक्त बस को रुड़की बस अड्डा, एसडीएम चैक, मलकपुर चुंगी आदि जगहों पर जुबिलिएंट बस के माध्यम से बारी-बारी से लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान टैªफिक पुलिस के एसआई अरविंद कुमार राणा, सुशील कुमार सैनी व सीपीयू पुलिस टीम द्वारा एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार लोगों को जागरूक किया गया और उनसे यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई। साथ ही टैक्सी व ट्रक चालकों को भी जागरूक किया गया। यातायात पुलिस के एसआई अरविंद सिंह राणा व सुशील सैनी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।