Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / भैंस चोरी करने आये बदमाश द्वारा जनता व पुलिस पर की गई थी फायरिंग, मंगलौर पुलिस ने दबोचा

भैंस चोरी करने आये बदमाश द्वारा जनता व पुलिस पर की गई थी फायरिंग, मंगलौर पुलिस ने दबोचा

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पुलिस तथा आमजन पर फायरिंग करके भागने वाला अपराधी मंगलौर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस दौरान टीम ने आरोपी के पास से एक अवैधा तमंचा व दो कारतूस भी बरामद किये। पुलिस ने आम्र्स एक्ट में आरोपी का चालान कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जनवरी को वादी उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह के ब्यान जुबानी बाबत अभियुक्तगण तमरेज पुत्र अजीज, नदीम पुत्र कल्लू, तसलीम पुत्र सईद निवासी गण ग्राम बुक्कनपुर द्वारा गांव में इन्तसार के घर से भैंस चोरी करने का प्रयास करना तथा प्रयास में सफल न होने पर इंतजार पर जान मरने की नियत से फायर करने व मौके पर उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह, हे0का0 तेजेन्द्र मय बल के पहुंचने पर अभियुक्तगणों का मौके से भागना तथा पुलिस द्वारा इनका पीछा करने पर अभियुक्तगण द्वारा मजरूब इन्तसार व सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से एक राय होकर फायर करना के आधार पर थाने पर धारा 353, 307, 504, 506, 34 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। तत्पश्चात प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को उपरोक्त वांछित फरार व्यक्तियों को कोतवाली क्षेत्र में चैकिंग के लिए निर्देशित किया। जिसके क्रम में चैकी लण्ढौरा क्षेत्र से चैकी प्रभारी द्वारा हमराही पुलिस कर्मियों के साथ चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर इनमें से एक अभियुक्त को एक अवैध तमंचा तथा 2 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध कोतवाली मंगलौर में एक और मुकदमा धारा 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। चालान के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल, एसआई पुष्पेन्द्र सिंह, कां. तेजेन्द्र व बलबीर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share