रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) बृहस्पतिवार को देवभूमि प्रेस क्लब की एक बैठक बीडी इंटर काॅलेज भगवानपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बिजेन्द्र सैनी ने की। बैठक में फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में ग्रीन कार्ड का कैम्प लगवाने का प्रस्ताव पास किया गया, यह प्रस्ताव पत्रकार राहुल चैहान द्वारा रखा गया। जिस पर सभी लोगों ने अपनी सहमति जताई। इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई। यह कमेटी पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर तिथि निर्धारित करने का काम करेगी। इस समिति में आलिम मलिक, राहुल चैहान और जितेन्द्र सैनी रहेंगे। वहीं पत्रकार बिजेन्द्र सैनी द्वारा एक प्रस्ताव रखा गया कि कल्ब के सभी सदस्यों का आई कार्ड बनाया जाये, इसके लिए भी तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई। जिसमें केपी सिंह, आशु मलिक, बिजेन्द्र सैनी रहेंगे। उक्त पदाधिकारी सभी सदस्यों के चरित्र प्रमाण-पत्र व उनके समस्त दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर क्लब को सौंपेंगे, जिसके बाद उनके कार्ड जारी किये जायेंगे। वहीं क्लब के अध्यक्ष सुदेश कांत शर्मा ने कहा कि संगठन की लगातार बैठक आयोजित की जायेगी। साथ ही उन्होंने सभी से संगठन की मजबूती पर बल दिया। इस दौरान प्रीति अग्रवाल, रजनीश सहगल आदि मौजूद रहे।