रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के रुहालकी दयालपुर गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने टूर्नामंेट आयोजकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए। ताकि खिलाड़ी ऐसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपने को निखाकर आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों में आपसी प्रेमभाव बढ़ता हैं और उनमें आगे बढ़ने की ललक पैदा होती हैं। खेल युवाओं के लिए पढ़ाई की तरह ही बेहद जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। बस जरूरत हैं उन्हें निखारने की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से आहवान किया कि खेल में हार-जीत होती हैं, लेकिन धैर्य रखकर मेहनत के साथ आगे बढ़ें। निश्चित रुप से वह आने वाले समय में देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि खेल एक भारतीय परंपरा का हिस्सा भी हैं। इस मौके पर जोनी प्रधान, हुकम सिंह, राजू, अक्षय, राकेश, अमित, सुमित, सादीराम, आकाश, रविन्द्र कुमार, मैनपाल, संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। इससे पूर्व उन्होंने बल्ले से गेंद खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share