कलियर। ( आयुष गुप्ता ) पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके ास से 4 ग्राम स्मैक बरामद की। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया की उच्च अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ईमलीखेडा चैकी प्रभारी नरेंद्र सिंह क्षेत्र में चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि दरगाह ईमाम साहब रोड पर बुलंद दरवाजे के पास एक युवक स्मेक बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसने अपना नाम शमीम निवासी मौहल्ला इस्लाम नगर घोटिया थाना खटीमा उधमसिंह नगर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 4 ग्राम स्मेक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने कलियर में एक युवक से खरीदी थी। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। टीम में थानाध्यक्ष जहांगीर अली, ईमली खेडा चैकी प्रभारी नरेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, रविद्र बालियान, तेजपाल सिंह आदि शामिल रहे।