रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) बसपा जिलाध्यक्ष अनूप सिंह ने प्रदेश हाईकमान के निर्देशानुसार जनपद की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कडक सिंह जिलाध्यक्ष बामसेफ, मांगेराम सैनी जिला उपाध्यक्ष (दूसरी बार), राजदीप मैनवाल जिला महासचिव, अमरजीत सिंह, प्रदीप नौटियाल, चन्द्र किरण व विक्रम सिंह को जिला सचिव नियुक्त किया गया हैं। साथ ही नव-नियुक्त पदाधिकारियों से आशा जताई कि वह अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभायेंगे। वहीं नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष व बसपा प्रदेश हाईकमान का आभार जताया और कहा कि वह पार्टी को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभायेंगे और लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे। वहीं दूसरी बार जिला उपाध्यक्ष बनने पर मांगेराम सैनी ने बसपा हाईकमान का आभार प्रकट किया और कहा कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही के रुप में पार्टी की सेवा करेंगे। इस दौरान पदाधिकारियों को उनके समर्थकों ने उन्हें बधाई दी।