रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) बालेकी युसुफपुर गांव में युवा किसान की हत्या में पुलिस ने एक महिला समेत छः लोगों से पूछताछ की हैं। आज एसएसपी अजय सिंह ने घटनास्थल पर पहंुचकर मामले की जानकारी जुटाई। साथ ही मृतक के परिजनों से भी मिलकर जानकारी ली। ज्ञात रहे कि मंगलवार को खेत में गन्ना छीलने गये 22 वर्षीय विवेक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया था। इसके बाद पुलिस ने एक महिला समेत छः लोगों से पूछताछ की। एसएसपी ने परिजनों से मुलाकात के बाद बताया कि जल्द ही घटना से पर्दा उठा दिया जायेगा।