हरिद्वार। ( आयुष गुप्ता )
बीते रविवार को हुई पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से हड़कंप मच गया। परीक्षा लीक होने के बाद लोक सेवा आयोग की कार्यशैली व कुशलता पर सवाल उठना शुरू हो गया है। इस लीकेज को लेकर लोक सेवा आयोग व शासन में हड़कंप मच हुआ है। मामले की जांच एसटीएफ से कराई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में 8 जनवरी पटवारी परीक्षा लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई थी। लेकिन 4 दिन के बाद ही परीक्षा लीक होने से शासन में हड़कंप मच गया। पटवारी परीक्षा लीक मामले में हरिद्वार जिले के कनखल थाने में एफआईआर कराई गयी है। जिसके बाद आयोग की ओर से इस सम्बंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए पत्र भी जारी किया गया है। उत्तराखंड एसटीएफ इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि यूकेएसएससी भर्ती घोटाले के बाद कई भर्ती परीक्षाओं की जिम्मेदारी लोक सेवा आयोग को दी गयी थी। आयोग ने भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर भी जारी किया था। लेकिन लोक सेवा आयोग की निगरानी के बाद पटवारी परीक्षा लीक होना अपने आप मे बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। एसटीएफ ने इस मामले से जुड़े लक्सर के तीन लोगों को भी हिरासत में लिया है। बताया गया है कि परीक्षा से एक दिन पहले पेपर हल कराया गया था और अभ्यर्थियों को दिया गया था।